Post Views: 267
आंवला। घने कोहरे के कारण बरेली से सम्भल जा रहे पिकअप गाडी नं० यू पी 25 ई टी 2243 जो के सम्भल के किसी विधालय का फर्नीचर लेकर जा रहा थी। तभी सुबह लगभग 9:30 बजे स्टेशन रोड की ओर से आ रहे पिकअप की आमने सामने से टक्कर हो गई।
गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा या घायल नही हुआ। पूछताछ मे पता चला कि दोनो ओर से किसी ने भी कोई तहरीर नही दी। और आपसी समझौता हो गया।