Latest News

भारत का ऑपरेशन सिंदूर,पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम

क्या है ऑपरेशन सिंदूर? इस मिशन से भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम

क्या है ऑपरेशन सिंदूर? इस मिशन से भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम

पहलगाम हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या के बाद भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया है. भारतीय सुरक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में मौजूद आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमला किया. इस अभियान में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है.

यह कार्रवाई बेहद सीमित, रणनीतिक रही. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने आतंकियों के ठिकाने पर मिसाइले दाग कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है. इससे यह भी साफ हो गया कि भारत अब केवल चेतावनी नहीं देगा, बल्कि जवाबी कार्रवाई भी करेगा.

सिंदूर मिटाने पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’

पहलगाम के आतंकियों ने जब बैसरन में हमला किया तो वहां उन्होंने किसी भी महिला की जान नहीं ली. दरअसल, इस ऑपरेशन के नाम के पीछे भी एक कारण छिपा है. जब आतंकी हमारी महिलाओं का सिंदूर छीनने की साजिश करें, तो जवाब उसी प्रतीक से दिया जाए. यह संदेश स्पष्ट है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए न सिर्फ आतंकियों को सबक सिखाया है, बल्कि यह भी जता दिया है कि अब किसी भी महिला के सिंदूर पर हाथ डालना सीधा युद्ध के बराबर माना जाएगा.

कानून के दायरे में रही कार्रवाई

भारत की यह कार्रवाई पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में रही. कोई असैन्य ठिकाना या आम नागरिक इस कार्रवाई की चपेट में नहीं आया. भारतीय विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि यह ऑपरेशन केवल आतंकवाद के खिलाफ था, न कि पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला. हालांकि, इससे पाकिस्तान में घबराहट साफ देखी जा सकती है. कई आतंकी ठिकानों को खाली करा लिया गया है और सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सिखाया सबक

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को यह भी दिखा दिया है कि अब भारत पुरानी नीति पर नहीं चलेगा. 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जो सीधे पाकिस्तान की धरती पर जाकर की गई है. इसका एक बड़ा संदेश यह भी है कि भारत अब बात नहीं, केवल जवाबी कार्रवाई में विश्वास रखता है. पाकिस्तान को अब तय करना है. वह आतंक की पनाहगाह बना रहेगा या जिम्मेदार पड़ोसी की तरह व्यवहार करेगा

  • सटीक हमले: भारत ने रात 1:44 बजे सटीक हथियारों से आतंकी शिविरों को तबाह किया, बिना किसी पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक ठिकाने को नुकसान पहुंचाए।
  • नाम ‘सिंदूर’ क्यों?: हमले में मारे गए कई पुरुष नवविवाहित थे। उनके सिंदूर की रक्षा और आतंकियों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया।
  • पाकिस्तान की प्रतिक्रिया: पाकिस्तान ने इसे ‘कायराना हमला’ करार दिया, दावा किया कि 3 लोग मारे गए। PM शहबाज शरीफ ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी, पंजाब में स्कूल बंद किए।
  • अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे ‘शर्मनाक’ कहा, लेकिन भारत ने इसे आत्मरक्षा का कदम बताया। UN ने संयम बरतने की अपील की।

रणनीतिक चतुरता: भारत ने पाकिस्तान को सिविल डिफेंस ड्रिल की आड़ में चौंकाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “न्याय हुआ, भारत माता की जय!” PM मोदी ने रातभर ऑपरेशन पर नजर रखी।

प्रभाव: मुजफ्फराबाद में बिजली गुल, LoC पर गोलीबारी तेज। पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र बंद किया, कतर एयरलाइंस ने उड़ानें रद्द कीं।

भारत ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ है, न कि पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को फिर से रेखांकित किया।

रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!