Latest News

विधायक ने शाही मिर्जापुर मार्ग का फीता काटकर किया शिलान्यास

मीरगंज। शाही से मिर्जापुर मार्ग लंबाई लगभग दो किलोमीटर पिछले लंबे समय से जर्जर हालत में था विधायक डॉ. डी.सी.वर्मा ने शासन में जोरदार पैरवी की जिसके कारण क्षेत्र की जनता को सड़क की सौगात मिल पाई है सड़क लगभग चौबीस करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी अटामांडा -धौराटांडा से शाही मिर्जापुर तक लगभग लंबाई साढ़े सात किलोमीटर निर्माण किया जाएगा शिलान्यास के दौरान क्षेत्रीय सांसद संतोष गंगवार, विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार, नगर पंचायत शाही के अध्यक्ष वीरपाल मौर्य, जूनियर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी एसके पचौरी की उपस्थिति में किया गया शाही नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन सांसद संतोष गंगवार,विधायक डॉ. डी. सी. वर्मा ने फीता काटकर किया शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य ने सभी का स्वागत किया एवं धन्यवाद प्रेषित किया नगर पंचायत कार्यालय लगभग नववे लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा, सुमित शर्मा, अनुरोध सिंह,प्रिया रस्तोगी, सदस्य जिला पंचायत ममता गंगवार, वैभव सिंह, वेदपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आदेश रस्तोगी, मनोज गंगवार व कैलाश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!