बरेली। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हड़ताल से अचानक बड़ी महँगाई की मार। बरेली डेलापीर स्थित एक पेट्रोल पंप पर जब हमारा एक संवाददाता पेट्रोल भरवाने पहुँचा तो उसे पेट्रोल 160 रुपये प्रति लीटर बताया गया तो कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न होने की वजह से भी दिक्कतों का सामना झेलना पड़ रहा है।
अगर इसी प्रकार हड़ताल जारी रही तो महँगाई बढ़ेगी क्योंकि ट्रांसपोर्ट न होने के कारण आयात निर्यात नही होगा और इस महगांई की मार निचले तबके के लोगों को झेलनी पड़ेगी।
पेट्रोल के साथ साथ सब्जियों पर भी ये मार देखने को मिल रही है, प्याज़ 60 रुपये से 25 रुपये किलो पहुँचा ही था कि फिर से अचानक हुई हड़ताल से 40 रुपये किलो पहुँच गया तथा हरी सब्जियों के दामों में भी इज़ाफा हुआ है।
यातायात आवागमन के किराये में भी दोगुने का इज़ाफा हो गया है अगर यही हाल रहा तो एक बार फिर लॉकडाउन जैसी महंगाई की स्थिति बन जायेगी जोकि जनमानस के घरेलू बजट पर एक प्रहार से कम नही होगा।
National
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हड़ताल से बड़ी महंगाई,बरेली में पेट्रोल ₹160 प्रति लीटर
Facebook
WhatsApp
Linkedin
Twitter
Share the Post:
Facebook
WhatsApp
Linkedin
Twitter