Latest News

नगर पालिका परिषद आंवला के अध्यक्ष सय्यद आबिद अली ने कोहरे और शीत लहर के चलते की अलाव की व्यवस्था

आंवला। नगर पालिका परिषद की ओर से आंवला के प्रत्येक चोराहो पर सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी। फूटा दरवाजा , तहसील तिराह, बजरिया , गौसिया चौक , अलीगंज बस स्टैड नगरिया , मुहब्बतगज गौंटिया , कच्चा कटरा , अबादानपुर , मिर्जा पुर, बेहटा बुजुर्ग सभी स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी।

आंवला के चेयरमैन सय्यद आबिद अली ने बताया कि नगरपालिका की ओर से शीतकालीन तक अलाव की व्यवस्था की होती रहेगी।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!