Latest News

आशा संगिनी संघ ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा, बकाया भुगतान की मांग

बरेली। वर्ष 2022 के बकाया भुगतान की मांग को लेकर आशा संगिनी संघ का शिष्टमंडल जिला उपाध्यक्ष मंजू गंगवार के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह से मिला तथा ज्ञापन देकर अरसे से लंबित बकाया भुगतान की मांग की।

इस दौरान उन्होंने सीएमओ को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं। आशा संगिनी संघ की जिला उपाध्यक्ष मंजू गंगवार के नेतृत्व में मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंची आशा संगिनियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ब्लॉक नवाबगंज,रामनगर,बहेड़ी तथा भमोरा की आशा संगिनियों का वर्ष 2022 का लंबित बकाया भुगतान अरसे बाद भी नहीं किया जा सका है जबकि आशा संगिनी संघ कई बार लिखित रूप में प्रार्थना पत्र देकर कार्यालय को अवगत करा चुका है।

सीएमओ को दिए मांग पत्र में आशा संगिनियों ने कहा है कि यदि अति शीघ्र उनके लंबित बकाय का भुगतान नहीं किया गया तो आशा संगिनी संघ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। इस दौरान आशा संगिनी संघ की कविता,फूलवती तथा पवन कुमारी मौजूद रहीं।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!