Latest News

कमिश्नर और आईजी ने समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के दिए आदेश

बहेड़ी। तहसील बहेड़ी में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में कमिश्नर सौम्य अग्रवाल और आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में कुल 123 शिकायतें आई जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया, तो वहीं भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना मिल को 14 दिन के अंदर गन्ना भुगतान करवाने, व मुख्य मार्ग किनारे लगे ईंट भट्ठे हटवाकर लोकल मार्गों पर लगवाए जाने की मांग की।

इसके अलावा राशन कार्ड न बन पाने और जमीनों पर अवैध कब्जे होने की भी शिकायतें आईं।

इस मौके पर एडीएम दिनेश कुमार, एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह, वीडियो गरिमा सिंह समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!