Latest News

एक गूंज सेवा समिति ने किया शिक्षकों का सम्मान

बरेली। अर्बन कोआपरेटिव बैंक डीहीपुरम के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीडी पुरम स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में रविवार 7 जनवरी को एक गूंज सेवा समिति, बरेली उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर जगपाल सिंह चौहान द्वारा राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार तथा कैंट विधायक संजीव अग्रवाल मौजूद रहे। इस शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से शिक्षकों को आमंत्रित किया गया।

सम्मान पाने वाले शिक्षकों में बरेली से नीलम सक्सेना, दीपा गुप्ता, शशिवाला जौहरी, जाकिर हुसैन, वीना शर्मा एवं शशि रानी के अलावा अन्य जिलों के 52 शिक्षक उपस्थित रहे। इन शिक्षको को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ये सम्मान प्राप्त हुआ है।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!