Latest News

चार पहिया गाड़ी न मिलने पर गोद भराई के बाद रिश्ता थोड़ा

सीबीगंज (बरेली)। दहेज में चार पहिया गाड़ी न मिलने पर युवक ने लड़की की गोद भराई होने के बाद रिस्ता तोड़ा। लड़की की मां ने थाना बारादारी क्षेत्र के सेमल खेड़ा के रहने वाले युवक और उसके परिजनों के खिलाफ थाना सीबीगंज में दर्ज कराया मुकदमा।


जानकारी के अनुसार, सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर गाँव की एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनकी लड़की की शादी पिछले साल मई माह में थाना बारदारी क्षेत्र के सेमल खेड़ा के निवासी सुनील गंगवार पुत्र तेजराम गंगवार से तय हुई थी, शादी तय होने के बाद उनकी पुत्री के गोद भराई का कार्यक्रम में सुनील गंगवार को पचास हजार रुपये नगद, कपड़े लत्ते, और कार्य क्रम में महिला के लगभग एक लाख रुपये खर्च भी हो गए थे।

गोद भराई के बाद सुनील से महिला ने अपनी पुत्री के विवाह की तारीख तय करने को कई बार कहा लेकिन सुनील गंगवार और उसके परिवार वाले टाल मटोल करते रहे, महिला ने बताया है कि इस बात को लेकर जब सुनील और सुनील के परिवार वालों पर ज्यादा ही दबाब बनाया गया तब सुनील ने दहेज में चार पहिया गाड़ी की दहेज में मांग रखी जो शादी तय होने के वक़्त नहीं थी।

महिला ने बताया वह चार पहिया गाड़ी का इंतजाम नही कर सकतीं, उन्होंने कई बार इसको लेकर सुनील और उसके परिवार के सामने अपनी मजबूरी बताई लेकिन सुनील और सुनील के परिवार वाले राजी नही हुए और चार पहिया गाड़ी के बगैर शादी से इनकार कर दिया।

इसको लेकर महिला ने थाना सीबीगंज पुलिस को लिखित तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने सुनील गंगवार और उसके परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!