Latest News

श्रीराम के उद्घोष के साथ घर घर वितरण किए गए अयोध्या से आए अक्षत

बरेली/ शेरगढ़। पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या से आए पूजित अक्षतों को भाजपा एवं संघ कार्य कर्ताओं की ओर से कस्बा तथा ग्रामीण अंचलों में टोलियां बनाकर घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।

बुधवार को कस्बे के मोहल्ला बाजार,मोहल्ला जाटव पूरा,गांधीनगर तथा शिव मंदिर समेत नगर में स्वयंसेवकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रीराम के उद्घोष के साथ पूजित अक्षतों को घर घर जाकर वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने उत्साह के साथ अक्षत वितरण करते हुए कस्बे वासियों से 22 जनवरी को अपने- अपने घरों में दीपक जलाने और सजावट करने का आग्रह किया। भोर होते ही कड़ाके की ठंड के बीच अक्षत वितरण को निकले श्री रामदूतो ने लोगों से 22 जनवरी को मंदिरों शिवालयों देवालयों तथा घरों में भव्य सजावट करने के साथ ही रामायण का पाठ,भजन कीर्तन एवं यज्ञ करने का आव्हान किया।

इस मौके पर चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य,डॉ नत्थू लाल गंगवार,दिनेश शर्मा,विकास गुप्ता,डॉ कल्याण राय श्रीवास्तव,राम औतार मौर्य, पप्पू कश्यप, चंद्रशेखर गुप्ता, राघवेंद्र पाठक, डॉ मनोज रस्तोगी,बाबूराम मौर्य,मेवाराम गंगवार,चंद्रपाल चंद्रा,राजेश रस्तोगी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!