Latest News

आंवला लोकसभा, शेखूपुर विधानसभा में जनसंवाद यात्रा

बदायूं। आंवला क्षेत्र के शेखूपुर विधानसभा में एक दर्जन गांवों में हुई जन संवाद यात्रा में जगह- जगह लोगों ने फूल माला पहनाकर कर एडवोकेट रविंद्र विक्रम सिंह का स्वागत किया।


शेखूपुर गांव में बोलते हुए रविंद्र विक्रम सिंह ने कहा विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। किसी भी कारण जिन जगहों का विकास नहीं हो पाया है उनका विकास कराया जाएगा राजनीति में सेवा करने आऐ है, आंवला की जनता की सेवा करना उनका लक्ष्य समाज के हर व्यक्ति के साथ चाहे वह छोटा हो बड़ा हो सुख दुख में हमेशा शामिल रहेंगे।


शेखूपुर सरकी गढौना, बासोमा, कादर चौक, ककराला आदि जगह कार्यक्रम में लोगों ने सहभागिता की।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हिमांशु यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विराट दुबे, रवि प्रताप सिंह, पप्पू गुप्ता प्रधान, पंकज शर्मा, विपिन गुप्ता, शिवम मौर्य सभासद, राहुल यादव, श्याम सिंह, सुभाष मैथिल, आतफ खान, भूरे यादव, महेश चन्द्र गुप्ता, गौरव गुप्ता व राहुल यादव आदि लोग मौजूद रहे I

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!