Latest News

बॉयलर की खामी दूर करने को चौबीस घंटे बन्द रहेगी सेमीखेडा मिल


किसानों का आरोप बुधवार को बन्द रही मिल‌। मिल प्रबन्धन ने नकारा कहा चालू‌ है मिल।

देवरनियां। किसान सहकारी चीनी मिल को अपग्रेड करने की चल रही कबायद के बीच मिल के बॉयलर नम्बर दो की खामी को ठीक करने के लिए वृहस्पतिवार से चौबीस घंटे के लिए मिल का पेराई सत्र बन्द किया जाएगा। इस बीच किसानों ने आरोप लगाया कि बुधवार को मिल खामी की वजह से बंद रही।


किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा प्रबंधन किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए 43.58 करोड़ से मिल को अपग्रेड कराने मे लगा हुआ है। मिल प्रबंधन की ओर से किसानों को बताया गया कि वृहस्पतिवार सांय छह बजे से शुक्रवार सांय छह बजे तक बायरल नम्बर दो मे आई खराबी दूर करने के लिए मिल बंद रहेगी इस बीच गन्ना तौल भी नहीं होगी।


इधर मिल यार्ड मे जमा कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि बुधवार को मिल पुरे दिन बंद रही। जबकि मिल प्रबंधन ने किसानों के इस आरोप को बेबुनियाद बताया है। कुमार मनीष ने बताया कि मिल चालू है।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!