Latest News

जिलाधिकारी ने गौशाला में तैनात कर्मचारियों तथा राहगीरों को ठण्ड से बचाव हेतु वितरित किए कंबल

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज चौबारी स्थित पशु शेल्टर होम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पशु शेल्टर होम में घायल बीमार पशु-पक्षियों की सेवा में लगे स्टाफ तथा राहगीरों को ठण्ड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को परिसर में टीन शेड आदि की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने गौशाला में गायों की देख-रेख, हरा चारा, समस्त गायों की जियो टैगिंग, दवाएं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और नंदियों के लिए अलग बाड़े व्यवस्था की जाए।जिलाधिकारी को गौपालक द्वारा बताया गया कि गौशाला में 07 कर्मचारी कार्यरत हैं जो लगातार गायों की सेवा में तत्पर रहते हैं तथा रोजाना गायों को 15-16 किलों गुण का भी सेवन कराया जाता है।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, गौशाला के कर्मचारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!