Latest News

“रसोई गैस के दामों में उछाल, सरकार ने LPG सिलेंडर को 50 रुपये महंगा किया”

नई दिल्ली: सरकार ने एक बार फिर आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ाते हुए घरेलू रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह नई कीमत आज रात 12 बजे से लागू होगी। इस फैसले के बाद 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 803-806 रुपये से बढ़कर 853-856 रुपये तक पहुँच जाएगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी सब्सिडी के बाद बढ़ी हुई कीमत का असर झेलना पड़ सकता है।
पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में आए उछाल के कारण की गई है। हालांकि, विपक्ष ने इसे सरकार की जनविरोधी नीति करार देते हुए तीखी आलोचना शुरू कर दी है। जनता में भी इस फैसले को लेकर नाराजगी देखी जा रही है, खासकर तब जब हाल ही में महंगाई की मार पहले से ही लोगों को परेशान कर रही है।
क्या यह बढ़ोतरी आपकी रसोई के बजट को प्रभावित करेगी? सरकार से जल्द ही इस पर सफाई की उम्मीद की जा रही है। अधिक अपडेट के लिए डीडी भारती डाट कॉम पर बने रहें।

रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार


Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!