Latest News

सरकार ने देश को गुमराह किया और बहनों के सम्मान का अपमान! 24 घंटे के भीतर ऑपरेशन टांय-टांय फिस्स: स्वामीप्रसाद मौर्या का तंज

अयोध्या में मौर्य का तीखा हमला

अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने 20 मई 2025 को अयोध्या में केंद्र सरकार के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में एक भी आतंकी नहीं मारा गया और यह महज एक ‘राजनीतिक नाटक’ था। मौर्य ने कहा, “24 घंटे के भीतर ऑपरेशन टांय-टांय फिस्स हो गया। सरकार ने देश को गुमराह किया और बहनों के सम्मान का अपमान किया।”

ऑपरेशन सिंदूर का दावा और विवाद

भारतीय सेना ने दावा किया था कि 7 मई 2025 को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025) के जवाब में था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। मौर्य ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि सरकार ने कोई ठोस सबूत नहीं दिया और ऑपरेशन को जल्दी खत्म कर दिया गया।

बहनों के सिंदूर का अपमान?

मौर्य ने ऑपरेशन के नाम पर देश की महिलाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया। सुल्तानपुर में भी उन्होंने कहा था कि युद्धविराम करके सरकार ने ‘बहनों के सिंदूर का मजाक उड़ाया।’ उन्होंने बीजेपी पर धोखे और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।

अन्य मुद्दों पर भी हमला

मौर्य ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के प्रस्ताव पर तंज कसते हुए ‘एक राष्ट्र, एक शिक्षा’ की मांग की। साथ ही, उन्होंने बीजेपी पर संविधान बदलने का आरोप लगाया और अयोध्या की जनता को बीजेपी को कमजोर करने के लिए बधाई दी

रिपोर्ट :सुरेंद्र कुमार

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!