Latest News

बचपन की बारिश

बारिश की बूंदों में कुछ भीगा सा एक बचपन रह गया है,
काग़ज़ की नावों में डूबा सपना सा जीवन रह गया है।

टप-टप की आवाज़ों में जो राग था मिट्टी की कहानी,
वो गीत अधूरा सा, कोई भूला सा आलम रह गया है।

छत की मुंडेरें, वो भीगती साँझें, वो मासूम शरारतें,
सब वक़्त के धुंधले काँचों में धुँधला सा अपनापन रह गया है।

माँ की वो चुप्पी, पापा की मुस्कानें बारिश की शामों में,
अब यादों की गीली गलियों में बस चलन रह गया है।

ना दौड़ हैं अब, ना धूल भरे पाँव, ना हँसी की रवानी,
बस खिलौनों के संग एक सिसकता सा बचपन रह गया है।

वो फिसलते पेड़ों से जो पत्तों की गिरती थी रवानी,
अब मौसम की आँखों में बस वीरान सावन रह गया है।

कंचों की लड़ाई, वो पेड़ों की छाँव, वो झूले की कहानी,
इन ईंटों की दीवारों में बस एक सन्नाटा अनकहा रह गया है।

खिलखिलाहट जो गूँजती थी गली-गली हर शाम,
अब मोबाइल की स्क्रीन में कैद बचपन रह गया है।

चॉक से जो खींचा करते थे ज़मीन पर अपना घर,
अब उस नक्शे में इक कोना भी बेघर सा रह गया है।

पानी से लिखते थे नाम दोस्तों के हर बार बारिश में,
अब तो उन रिश्तों में भी बस गिला और उलझन रह गया है।
©️✍️शशि धर कुमार, कटिहार, बिहार

नाम: शशि धर कुमार, कटिहार (बिहार)
शिक्षा: बी.ए. (अंग्रेजी), सूचना प्रौद्योगिकी स्नातक, कंप्यूटर एप्लीकेशन में उन्नत स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिजिटल मार्केटिंग में मास्टर, डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेट, कैथी, प्राकृत, ब्राह्मी और संस्कृत में सर्टिफिकेट
लेखन विधा: हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और कैथी में कविता, लेख, कहानी, आलोचना, पुस्तक समीक्षा आदि प्रकाशित
कृतियां: व्यक्तिगत कविता संग्रह “रजनीगन्धा” के साथ कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पत्र-पत्रिकाओं में २०० से ऊपर रचनाएं प्रकाशित।
सम्मान और पुरस्कार: भीष्म साहनी सम्मान, हिंदी गौरव सम्मान २०२५, स्वामी विवेकानंद लिटरेरी अवार्ड, प्रान्ति इंडिया साहित्य सम्मान २०२५, राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान, श्री मंगरेष डबराल सम्मान, श्री उदय प्रकाश सम्मान, मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान, एसएसआईएफ ग्लोबल पीस अवार्ड २०२३, मानवाधिकार पुरस्कार २०२३, राष्ट्र सेवा पुरस्कार २०२४, सामाजिक प्रभाव पुरस्कार २०२४ और विभिन्न संगठनों द्वारा 20 से अधिक पुरस्कार और सम्मान से सम्मानित।
व्यवसाय: सर्टिफाइड डिजिटल मार्केटर, डिजिटल विज्ञापन प्रोफेशनल तथा वेबसाइट विशेषज्ञ और बहुराष्ट्रीय कंपनी में तकनीकी सलाहकार के पद पर कार्यरत।
सामाजिक गतिविधियां: सामाजिक कार्यों में रुचि की वजह से दशकों से कई वेबसाइट का संपादन का कार्य और समाज में युवाओं को हर क्षेत्र में अलग-अलग मंचों के माध्यम से जागरूक करने के कई सफल प्रयास।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!