Latest News

स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

संस्कार न्यूज
अजमेर।

अजयमेरु प्रेस क्लब और लॉयन्स क्लब आस्था, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ महेश मिश्रा ने फेफड़ों संबंधी बीमारियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में केवल फेफड़े ही ऐसे अंग हैं जिनका पर्यावरण से सीधा संबंध है। यदि आसपास का वातावरण साफ-सुथरा और स्वास्थ्यवर्धक हो तो अनेक रेस्पिरेटरी समस्याएं स्वतः नियंत्रित हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि जिसे आमतौर पर हार्ट अटैक समझा जाता है, वह कई बार लंग्स अटैक का परिणाम होता है, क्योंकि सांस रुकने से ऑक्सीजन लेवल कम होता है और हृदय पर दबाव पड़ता है।

कार्यक्रम में सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ विनय मेहला ने पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के तीन मूल सिद्धांत बताए—रहना, खाना और सोना। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति अपने रहन-सहन को सादा रखे, पौष्टिक भोजन करे और समय पर सोने-जागने की आदत अपनाए, तो पेट और आंतों से जुड़ी ज्यादातर बीमारियां दूर रह सकती हैं। उन्होंने बेड-टी, अनियमित खानपान और देर रात भोजन को पाचन के लिए हानिकारक बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने दोनों विशेषज्ञों से स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछे और व्यक्तिगत परामर्श भी लिया। स्वागत उद्बोधन अजयमेरु प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने दिया तथा संचालन लॉयन्स क्लब आस्था अध्यक्ष मुकेश करनावट ने किया।

अतिथियों का सम्मान डॉ रमेश अग्रवाल, जगदीश मूलचंदानी, अरविंद मोहन शर्मा, प्रताप सनकत, अमित टण्डन, सत्यनारायण जाला, डॉ अशोक मित्तल, डॉ शशि मित्तल, सैयद सलीम, फरहाद सागर, अब्दुल सलाम कुरेशी, पीके शर्मा और हमसफर ग्रुप की आभा शुक्ला, मधु अग्रवाल, प्रतिभा टण्डन, श्वेता सलीम व अनिता सोनी सहित अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!