Latest News

पानी की पाइप लाइन लीकेज से जनता परेशान कौन है जिम्मेदार

चंद्रशेखर शर्मा / संस्कार न्यूज
थांवला।

थांवला कस्बे के किसान चौराहा से गेंदरो की ढाणी के बीच मुख्य सड़क के किनारे पानी की पाइप लाइन लीकेज होने से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। यह पाइप नहरी जल योजना का है या जलदाय विभाग का, इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं है, किंतु लीकेज के कारण सड़कों पर हजारों लीटर पानी बह रहा है। लगातार रिसाव से सड़क के किनारे बड़ा गड्ढा बन चुका है जो अब दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है।

गड्ढे में भरे पानी के कारण पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को खतरे का अंदेशा रहता है। बुधवार को एक लोडिंग वाहन का टायर इस गड्ढे में धंस जाने से बड़ा हादसा टल गया। चालक की सूझबूझ से वाहन पलटने से बच गया, जबकि आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर और क्रेन की सहायता से वाहन को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह लीकेज कई दिनों से बना हुआ है, परंतु विभागीय अधिकारी अब तक कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

सड़क पर लगातार बह रहे कीमती पेयजल के कारण जनता को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है। एक ओर पानी की बर्बादी, दूसरी ओर गड्ढों से होने वाले हादसे। ग्रामीणों ने कहा कि यदि संबंधित विभाग ने समय रहते मरम्मत कार्य नहीं कराया तो यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।

मौके पर मौजूद जगदीश कुमावत, बालकिशन कुमावत, हुसैन मामा, शौकत अली, सुखदेव, धर्माराम, मुकेश, चिरंजी, गफ्फार, नाथूराम, तुफेल, मूलाराम और चंद्र प्रकाश सहित अनेक लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!