Latest News

देश प्रेम


बड़ा प्यारा प्यारा है मेरा वतन।
जान चली जाए नहीं कोई गम।।
बड़ा प्यारा प्यारा है——–
१/प्राणों से प्यारा है भारत हमारा,
बापूजी के नैनों का ये है सितारा।
दुश्मन निगाहें मिटा देंगे हम,
बड़ा प्यारा प्यारा है———।।
२/स्वतंत्रता की खातिर बिगुल बजाए।
बिगुल बजाकर अमन चैन लाए।
तुमको है मेरा शत-शत नमन,
बड़ा प्यारा प्यारा है——–।।
रचना नंबर दो
विषय देश भक्ति
बच्चा बच्चा देश के ऊपर देगा अपनी जान।
जान से प्याा सदा रहेगा हमको हिंदुस्तान,
ना टुकड़े होने देंगे, शान नहीं खोने देंगे।।
१/गांधी और नेहरू ने सींची ये फुलवारी,
इसकी रक्षा करना ये ही नीति हमारी।
किसकी रक्षा कर ना सके तो मिट जाए अरमान,
ना टुकड़े होने देंगे———–।।
२/15 अगस्त सन 47 को हमने आजादी पाई,
कितनी मां बहनों ने दिए हैं अपने भाई।
आजादी की रक्षा में हम देंगे अपनी जान,
ना टुकड़े होने देंगे———-।।

मनोज मंजुल ओज

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!